जय मॉ भगवती
आज इस मेले मै माननीय श्री हरीश रावत जी ( मुख्यमंंत्री ) और मननीय श्री हरीश धामी जी (वन निगम मंत्री ) भी यहॉ शिरकत कर रहें है । जिसके कारण यहा विशाल जनशैलाभ अाने के अंदेशा है। हर साल की तहर इस साल भी मेले का भव्य आयोजन किया जायेगा और रंगारंग कार्यक्रम स्थानीय कालाकारो द्वारा रखा गया है।
मेले को देखने के लिये लोग दूर दूर से यहॉ आते है । यहॉ के स्थानीय लोग अपनी वेश भूषा में यहॉ आतें है और रंगारंग कार्यक्रम लोगो के सामने प्रस्तुत करते है ।
यह मन्दिर मुनस्यारी के दरकोट ग्राम में है । हर साल अनंत चतुरदशी के दिन एक भब्य मेले का आयोजन किया जाता है । इस मेले को देखने के लिये लोग बहुत दूर दूर से आते है ,और जो भी लोग मुनस्यारी से बाहर होते है वो भी इस मेले के लिये घर आते है ।
और दिन मे यहाँ के मंच मे रंग रंग कार्यक्रम किये जाते है , इस मेले मे कुमाउ की जलक दिखाइ देती है ।
दरकोट के निवासी इस मेले का आयोजन बडे धूम धाम से करते है ,
जब सभी दरकोट निवासी पूजा के लिये एक साथ घर से मंदिर के ओर आते है ,आगे आगे निशाँन ले के लोग ढोल दमाऊ के साथ ,सभी झोडा चाचरी गाते हुवे मंदिर मैं आते है ,और मन्दिर आ के पूजा सम्पन्न की जाती है।