पी ० जी ० कॉलेज मुनस्यारी के द्वारा एक दिवसीय एन ० एस ० एस ० शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पी ० जी ० कॉलेज मुनस्यारी से मुनस्यारी के बस स्टैंड तक सफाई अभियान लगाया गया , जिसमें छात्रों द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया गया।
मुनस्यारी एक बहुत ही सुन्दर जगह है। और खुद मुनस्यारी वाले ही इसे गन्दा कर रहे है , रोड के किनारे कूड़ा फेककर,नदी नालो मैं कूड़ा फेककर, इस की सुंदरता को बर्बाद कर रहे है।
मेरा मुनस्यारी वालो से विनम्र निवेदन है की कूड़ा फेके ना ,जो वेस्ट सामान है उसे जल दे। इधर उधर कूड़ा न फेके , अगर आप फेकेंगे तो सभी वही करते है ,
एक उदाहरणं है नंदा देवी मंदिर परिसर इस परिषर को बहुत ही अच्छा रखा आप भी इस तरह आप भी मुनस्यारी को स्वछ रखने का प्रयास करे।
ग्रीन मुनस्यारी बनाओ और शुद्ध हवा शुद्ध पानी पाओ।