आज का आखरी मैच जो की मुनस्यारी बॉयज़ और आसाम राइफल के मध्य हुवा ,जो की काफी रोमांचक रहा।
इस मैच को देखने के लिए लोग बहुत दूर दूर से आये थे लोग अपना सारा काम छोड़ कर भी इस मैच को देखने आए थे। जिसका फायदा लोगो को मिला दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। अंतिम समय तक रोमांच रहा।
मुनस्यारी बॉयज़ और आसाम राइफल का पहले हाफ तक ० - ० स्कोर र हा ,लेकिन हाफ टाइम के बाद आसाम राइफल ने एक गोल किया फिर एक और गोल और स्कोर २-० रहा और आसाम राइफल इस मैच मैं दो गोल से विजय रही और मुनस्यारी बॉयज़ को दो गोल से शिकस्त दी। इस मैच से आसाम राइफल का फाइनल मैं जाना और फाइनल ट्रॉफी लेना पक्का हो गया है , लेकिन खेल मैं कुछ नहीं कहा जा सकता ,कब किस पल क्या हो जाये।