आज का यह मैच सरस्वती शिशु मंदिर मुनस्यारी (पुरातन छात्र) और आसाम रेजीमेंट के मध्य खेला गया ,जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर मुनस्यारी की टीम विजय रही | पहले हाफ मैच तक दोनों टीम का स्कोर ०-० रहा . हाफ के बाद सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने एक गोल डालकर अपनी टीम को १ गोल की बडत दिलाई और सेमीफाइनल मैं जाने का अपना रास्ता साफ़ किया |
आसाम रेजीमेंट की टीम ने काफी संघर्ष किया लेकिन गोल डालने मे असमर्थ रही | आसाम रेजीमेंट की टीम के सपोर्ट मैं अधिकतम मुनस्यारी के लोगो थे ,लेकिन उनकी पसंदीदा टीम हार गए और लोगो को निरासा हाथ लगी ,और टीम को भी ।
मुनस्यारी के लोगो को उनका खेल बहुत ही पसंद आया था ,जब उनका मैच मुनस्यारी बोयज़ के साथ था ,लोगो का मानना था की फाइनल मैं आसाम रेजीमेंट की टीम पहुचेगी और फाइनल मैच भी जीत जायेगी ,लेकिन क्या करें किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था ।