खलिया टॉप मुनस्यारी
यह नज़ारा खलिया टॉप मुनस्यारी का है , १६ को हुवी बर्फ बारी की यह तस्वीर टी ० आर ० सी की है। अभी भी यहाँ बर्फ है ,कल रात भी भी बर्फ पडी है. जिसका असर आज मुनस्यारी मे हो रहा है,अर्थात मौसम शुष्क बना हुवा है, ठंड भी बहुत हो रहे है ,दिन मै तो तो फिर भी ठीक ही है लेकिन रात को और प्रातः काल काफी ठण्ड महसूस हो रही है।
आज कल मौसम दिन मैं ठीक हो रहा है लेकिन शाम होते ही बर्फबारी का मौसम बन जा रहा है।