जय माँ उल्का
आज जैती गाँव मे माँ उल्का के दरबार पे एक भब्य मेले का आयोजन किया गया था, हर साल माँ भक्त इस पूजा का आयोजन किया जाता है ,हर सभी लोग भाबर से और जो लोग बाहर बस गए है सभी लोग इस मेले और माँ की पूजा मै आते है ,
हर जगह से यहाँ लोग मेला देखने आते है यहाँ पहाडी संस्कृति के जलक दिखाई देती है जोड़ा चाचरी और हुड़के की ताल पे गाया जाता है ।