जय महाकाली
महाकाली मन्दिर दरांती मुनस्यारी
हर साल दरांती के महाकाली मन्दिर पूजा का आयोजन किया जाता है ,ढोल नगाडो की आवाज मैं पूरा समां गुजता है और माँ महाकाली का आह्वाहन किया जाता है
,और एक भब्य मेले का आयोजन किया जाता है ।
हर जगह से लोग इस मेले को देखने के लिया आते है ,और कुमाओं की झलक यहाँ आ के दिखाई देती है ,ढुस्का (चाचरी ) के छठा यहाँ देखाई देती है ,सभी गाव और मुनस्यारी शहर के सभी लोग इस मेले का आनंद लेने के लिये आते है ,यहाँ छोटे से ले के बड़े चाचरी गाते है और मेले का आनन्द लेते है ।
Photo By Suresh Kumar