मुनस्यारी प्रास्नातक विद्यालय मे आज कल चुनाव का प्रचार प्रसार बहुत जोर सोर से हो रहा है , यहाँ तक की सोशियल मीडिया मे भी इस का प्रचार जोर शोर से चल रहा है मुनस्यारी पी जी कॉलेज मै ।
अध्यक्ष पद हेतु रुक्मणी पापड़ा , भरत सिंह ,बिक्रम सिंह दानू , ये तीन प्रतिभागी है ।
आप पे निर्भर करता है आप किसे अपना मत देते हो और किसे अध्यक्ष बनाते हो । तीनो बीच बहुत ही काटे की टक्कर है ।
अब आप की आप बारी की आप किसे अपना अध्यक्ष बनाते हो !!