गोरीपार जाने के लिये ना तो कोई पुल है और ना कोई अच्छी गाड़ी की रोड ,गोरीपार वालो ने यही बात लेकर मुनस्यारी तहसील मे धरना दिया । गोरीपार वाले लगातार अपना काम काज छोड कर भी अपनी इस समस्या को लेकर हमेशा तहसील मे आते है ,लेकिन उन के इस समस्या को देखा नहीं जा रहा है ।

अच्छी सड़क न होने के करण स्वाथ्य ख़राब होने पर गोरीपार वासियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है ,अपने खाद्य सामग्री को घोड़े खच्चरों मैं ले जाया करते थे झुला पुल टूटने के करण आप अब गोरीपार वाले इस सुविधा से वंचित रह गए है ।
और सारा सामान खुद ही ढोलना पड़ता है ,कैठी बैंड से अपने घर तक ।