मुनस्यारी मे सड़को का चौडीकरण शुरू हो गया है ,और रोड के किनारे बनाये घरों को तोड़ना शुरू कर दिया है ,लोग अपने घरों के खिड़की दरवाजे निकल कर ले जा रहे है और अपने दूसरे घरों पर लगा रहे है , लोगो को सरकार उनके भवन का उचित दाम दे रही है। अभी दरकोट से शुरु हो रहा है सड़क का चौडीकरण , मुनस्यारी बाज़ार तक का चौडीकरण होने वाला है ।
लोग अपना आशियाना कही और बना रहे है अब और कई लोग तो मुनस्यारी से पलायन भी कर रहे है , रोड के चौडीकरण से लोगो को थोड़ी परेशानी हो रहे है लेकिन भविष्य मै सब को इस की सुविधा भी मिलेगी .सड़क चौडीकरण से यहाँ सड़क हादसे कम हो जायगे , और बड़े बस और अन्य वाहन आने जाने मे कोई समस्या नहीं होगी, सड़को पर कोई जाम नहीं लगेगी , और अनेक सुविधाये मिलेगी