खलिया टॉप मुनस्यारी
खलिया टॉप मुनस्यारी एक मनमोहक नजारा यह फोटो २०१४ में लिया गया था ।
खलिया टॉप जो के मुनस्यारी का शीर्ष पर स्थित है ,यहाँ पहुचने के लिये दो रास्ते है । एक रास्ता जो की पैदल रास्ता है जो की स्टेशन से नयाबस्ती से गुजर कर बलाती फार्म से होकर जाना पड़ता है । फिर खलिया टॉप जाने का रास्ता पकड़ लेना पड़ता है ।अर्थात खलिया टॉप वाला रास्ता चुन लेना पड़ता है । खलिया टॉप के पहुचने से पहले वहा रुकने के लिए टी ० आर ० सी बना है । और उस से उप्पर जाने पर खलिया टॉप पर पहुच जाते है । यहाँ पहुचते ही दिल को बड़ा सुकून मिलाता है शहर के शोर सराबे से दूर खलिया टॉप मे मन की शांति मिलती है ।
यहाँ गजब के बुग्याल के नाज़रे दिखाते है और अनेक प्रकार के पुष्प भी दिखाई देते है जो की सिर्फ जोहर वैली मे पाए जाते है ।
अगस्त के जून महीने से अगस्त महीने तक यहाँ मनमोहक नज़ारे दिखाई देते है , यहाँ अनेकों प्रकार के ओषधियाँ भी पाए जाती है ।
फोटो हीरा सिंह के द्वारा
0 comments:
Post a comment