रॉयल फ्रेंड्स वेलफेयर ग्रुप मुनस्यारी
मुनस्यारी मे आज के दिन यह ग्रुप बहुत ही चर्चे मे है ,इस ग्रुप ने सभी स्कूलों को झण्डे ,मफलर,बैच,व मिस्ठान बाटे ,ग्रुप के सभी लोगो ने सुबह से प्रभातफेरी के समय सभी छात्र -छात्राओ ,गुरुजनों ,और उपस्थित सभी लोगो को मिस्ठान वितरित किया ,और प्रभातफेरी के साथ साथ खुद भी नारे लगाये ,और समुदायक स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर सभी मरीजों को फल वितरण किया और मरीजों की परेशानीयो को सुना ,फिर ग्रुप के लोग झंडा रोहण के लिये सरस्वती शिशु मंदिर गए और झंडा रोहण किया ।
इस ग्रुप के अध्यक्ष श्री हरीश सिंह चिराल जी है, और कोषाध्यक्ष श्री बिनोद सिंह बिष्ट जी है ।
यह ग्रुप किसी राजनितीक पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते है । इस ग्रुप का कार्य बस जनकल्याण ,और लोगों की मदद करना है ।